Search

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विवि ने पीजी में एडिमिशन का प्रोस्पेक्टस किया जारी

Dumka : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू), दुमका के कुलपति ने पीजी में एडमिशन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया है. कुलपति प्रो. विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रॉस्पेक्टस में पीजी में एडमिशन से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं. इससे छात्रों को नामांकन कराने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने प्रवेश लेने वाले छात्रों को मात्र 50 रुपये में प्रोस्पेक्टस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि एसकेएमयू में अभी पीजी का नामांकन चल रहा है. देश के सभी अच्छे विश्वविद्यालय नामांकन से पहले एडमिशन का प्रोस्पेक्टस जारी करते हैं. इनसे विवि को नैक एक्रिडेशन में लाभ मिलेगा. विश्वविद्यालय के नैक समन्वयक डॉ नीलेश कुमार ने कहा कि इस कदम से नैक के मार्गदर्शन में अच्छा प्रभाव पड़ेगा और लाभ होगा. मौके पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, प्रोस्पेक्टस निर्माण समिति के सदस्य डॉ नीलेश कुमार, डॉ विनय कुमार सिन्हा व दीपक कुमार दास उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-cp-singh-and-naveen-jaiswal-surrounded-the-government-said-i-will-resign-if-shown-proof/">बजट

सत्र: सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने सरकार को घेरा, कहा- प्रमाण दिखा दें तो दूंगा इस्तीफा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp