आरोपी जवान गोड्डा का है
जानकारी के अनुसार आरोपी SIRB जवान नवीन मालतो गोड्डा के सुंदरपहाड़ी का निवासी है. महिला सिपाही की शादी हो चुकी है. रिश्ते में अनबन हो जाने की वजह से उसने सामाजिक रूप से पति से तलाक ले लिया है. दो साल पहले महिला की जवान से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और आरोपी जवान ने शादी का झांसा देकर उसे जाल में फंसा लिया. उसे पत्नी का दर्जा देते हुए एसपी कॉलेज के पीछे एक मकान में दोनों साथ रहने लगे. इस बीच जवान ने महिला के बैंक खाते से छह लाख की निकासी भी कर ली. लगातार दुष्कर्म के बाद वह उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी करने लगा. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-cataract-operation-of-22-people-took-place-in-the-camp-organized-in-the-city-council-office/">चक्रधरपुर: नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में 22 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन
जवान ने शादी करने से इनकार कर दिया
बताया जाता है जब पीड़िता ने जवान पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. पीड़िता सोमवार को सीधे महिला थाने गई और प्रभारी प्रियंका कुमारी को सारी बात बताई. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार की शाम जवान को नकटी से नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. थाना लाने के बाद उसकी हालत खराब हो गई तो पुलिस अभिरक्षा में रात को मेडिकल क़ॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया. बुधवार को उसे अस्पताल से छुटटी दिलाकर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी प्रियंका ने बताया कि जवान के खिलाफ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर">https://lagatar.in/the-crook-ran-away-by-snatching-the-mobile-near-bistupur-beldih-church-school/">बिष्टुपुरबेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment