खिड़की से फेंका पेट्रोल
घटना सुबह की है. 12वीं की छात्रा अंकिता अपने घर के कमरे में सो रही थी. तभी आरोपी शाहरूख हुसैन ने बाहर खिड़की से उसपर पेट्रोल छिड़क कर माचिस लगा दी. आग की लपटों में घिरी अंकिता चीखने लगी तो शाहरूख उसे जलता छोड़कर फ़रार हो गया.लगातार कर रहा था परेशान
अंकिता के परिजनों का कहना है कि पड़ोस का ही लड़का शाहरुख लगातार अंकिता को परेशान कर रहा था. उसने कहीं से उसका मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लगातार फोन कर दोस्ती करने की बात कह रहा था. परिजनों का कहना है कि अंकिता ने जब विरोध किया तो शाहरुख ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अंकिता उसका कहा नहीं मानेगी तो तो शाहरूख उसे जान से मार डालेगा. और आखिरकार 23 अगस्त की सुबह उसने ऐसा ही करने की हिमाकत की.होगी सख़्त कार्रवाई
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफ़ा ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है. शाहरुख ने अंकिता को जलाकर मारने का प्रयास किया है. पुलिस ने शाहरुख को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में ज़रूरी और सख़्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह">https://lagatar.in/dumka-auto-driver-tried-to-rape-a-minor-threw-him-half-heartedly-after-protesting/">यहभी पढ़ें : दुमका : ऑटो चालक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर अधमरा कर फेंका [wpse_comments_template]

Leave a Comment