Dumka : सिद्हो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) ने 32 वां स्थापना दिवस 10 जनवरी को विश्वविद्यालय सभागार में मनाया. समारोह के मुख्य अतिथि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल धनबाद के कुलपति डॉ. सुखदेव भोई थे. विश्वविद्यालय परिसर स्थित सिद्हो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने तथा दीप प्रज्वलित के बाद समारोह की शुरुआत हुई.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सुखदेव भोई ने कहा कि आज उन लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने इस विश्वविद्यालय की नींव रखी. स्वतंत्रता संग्राम में सिद्हो कान्हो का योगदान अमर है. इनके नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण किया जाना सार्थक है.
प्रो. सोना झरिया मिंज ने कहा कि 10 जनवरी 1992 को इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय ने इतिहास में उपलब्धियां दर्ज कराई. 32 वां स्थापना दिवस विश्वविद्यालय के लिए अहम है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्तर में सुधार हुआ.
प्रति कुलपति डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए यह विश्वविद्यालय सदा तत्पर रहा है. विश्वविद्यालय शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करता रहा है. नई शिक्षा नीति लागू होने पर शिक्षकों ने परिश्रम कर नए पाठ्यक्रम तैयार किए.
समारोह में कुलसचिव डॉ. संजय कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ. विजय कुमार परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ. विजय कुमार, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, प्रो. मेरी मार्गरेट टुडू, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. सत्तार और शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें : दुमका : अलाव जलाकर हाथ सेंकते समय दो महिला झुलसी