Dumka : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल टूर्नामेंट 17 से 19 फरवरी तक ओड़िशा के ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) दुमका की महिला हैंडबॉल टीम शुक्रवार को ओड़िशा के लिए रवाना हुई. टीम मैनेजर फरीद खान व एरिना सोरेन कोच भी साथ गए हैं. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी. एसकेएमयू के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन, वित्त पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ विनोद मुर्मू, डॉ संतोष कुमार सील, डॉ सुतनु लाल बोंडाय, डॉ निर्मला त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadavs-demand-is-to-extend-the-time-of-mahakumbh-lakhs-of-old-people-are-deprived-of-bathing-due-to-jam-and-chaos/">अखिलेश
यादव की मांग, महाकुंभ का समय बढ़ाया जाये, जाम और अव्यवस्था के कारण लाखों बूढ़े-बुजुर्ग स्नान से वंचित हैं…
दुमका : अंतर विवि महिला हैंडबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने एसकेएमयू की टीम गई ओडिशा

Leave a Comment