Search

दुमका : एसएसबी ने मनाया स्थापना दिवस

Dumka : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20 दिसंबर को पूरे भारत में स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर दुमका के विजयपुर स्थित एसएसबी 35 वीं बटालियन के कैंप में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एसएसबी के सेकेंड इन कमांडेंट सतीश, उपायुक्त दुमका रविशंकर शुक्ला, डीएसपी विजय कुमार समेत वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए सेकेंड इन कमांडेंट ने कहा कि दुमका स्थित एसएसबी की 35 वीं बटालियन के लिए 20 दिसंबर गौरवपूर्ण है. 35 वीं बटालियन के चार जवान वीरता के लिए दिए जाने वाले पुलिस मेडल ऑफ गैलंट्री अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किए जाएंगे. पुलिस मेडल ऑफ गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित जवानों के नाम- डिप्टी कमांडेंट नरपत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप, भीम सिंह और गणेश सिंह राणा. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-bulldozer-of-administration-again-run-on-encroachers/">दुमका

: अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का दोबारा बुलडोजर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp