Dumka : दुमका (Dumka)- जिला प्रशासन की कार्रवाई से तंग आकर पत्थर कारोबारियों ने 16 जून को शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा से मुलाकात की. कारोबारियों ने दोनों को बताया कि प्रस्तावित कॉल ब्लॉक क्षेत्र के हमलोगों को ज्यादा परेशान किया जा रहा है. शिकारीपाड़ा के जमरु पानी इलाके में परेशानी अधिक है. जिला प्रशासन लगातार शिकारीपाड़ा में कार्रवाई कर रहा है. सैकड़ों की संख्या में खदान और क्रशर प्लांट बंद कर है. विधायक ने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=332779&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : मिशन 2024 में जुटें कार्यकर्ता, कांग्रेस संगठन को करें मजबूत- आलमगीर [wpse_comments_template]
दुमका : जिला प्रशासन की कार्रवाई से तंग पत्थर कारोबारी, विधायक से की मुलाकात

Leave a Comment