Dumka : दुमका के एसपी महिला कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ. हनीफ के बेटे अल्कमा आदिल युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे है. 27 फरवरी को उनकी फ्लाइट थी, जिससे वे लौटने वाले थे, लेकिन रूसी हमले के कारण हवाई सेवा रद्द होने से वहीं फंस गए हैं. अल्कमा आदिल यूक्रेन की राजधानी कीव से 269 किमी दूर विनित्सिया में नेशनल पिरोगोवा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र हैं. वहां वे विनित्सिया के पिरोगोवा 71 ए में फाइनांसियल इकोनॉमिक हॉस्टल में रहते हैं. अल्कमा आदिल के साथ ही उनके रुममेट कोलकाता के सयान मित्रा भी हैं. रूस के साथ चल रही तनातनी के बीच अल्कमा आदिल ने यूक्रेन में फंसे अपने भारतीय दोस्तों के साथ स्वदेश वापसी की तैयारी कर ली थी. 27 फरवरी को एयर अरबिया की फ्लाइट से उनका टिकट था, लेकिन रूसी हमले के बाद विमान सेवाएं रद्द कर दी गई. फिलहाल आदिल अपने हॉस्टल में सुरक्षित हैं. उनके पिता डॉ. हनीफ ने बताया की भारतीय दूतावास ने मेरे बेटे आदिल और यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीयों से संपर्क किया है. दूतावास ने भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचने की सलाह दी है, जिससे पोलैंड के रास्ते छात्रों को भारत लाया जा सके. आदिल के साथ सभी भारतीय छात्र पोलैंड सीमा तक पहुंचने के प्रयास में लगे हैं. यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अल्कमा आदिल ने अपने पिता से बातचीत भी की. उन्होंने पिता को बताया कि युद्ध के कारण वहां पर आपातकाल जैसी स्थिति है. बिना जरूरी काम के किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की इजाजत है. डॉ. हनीफ ने बताया कि 25 फरवरी को उन्होंने अपने बेटे को कुछ रुपये भेजे हैं, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो. अपने बेटे के यूक्रेन में फंस जाने से डॉ. हनीफ के परिवार चिंतित हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=253394&action=edit">यह
भी पढ़ें: दुमका : अवैध पत्थर खदान में गिरकर ड्रील मेन की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
दुमका के छात्र अल्कमा आदिल यूक्रेन में फंसे, परिजन चिंतित

Leave a Comment