Search

दुमका : गांव की मुंहबोली मौसी दिल्ली ले जाकर नाबालिग को नौकरानी बना दी

Dumka : दुमका (Dumka)- जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से दिल्ली में बर्बर तरीके से घर का कामकाज कराया जाता था. नाबालिग की आयु 13 वर्ष है. दुमका बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया. नाबालिग ने सीडब्ल्यूसी सदस्यों को बयान दिया कि वह गोपीकांदर में पांचवी कक्षा में पढ़ाई करती थी. गांव की मुंहबोली मौसी 6 हजार रुपये प्रति माह पर काम दिलाने का प्रलोभन देकर इसी वर्ष 7 मई को दिल्ली ले गई. 16 मई को उसे दिल्ली में किसी के घर काम पर रखवा दिया. नाबालिग उस घर की साफ-सफाई के साथ-साथ बर्त्तन व कपड़े भी साफ करती थी. 17 मई को वह वहां से भाग निकली. शकुरबस्ती रेलवे स्टेशन पर दुमका जाने के लिए ट्रेन की तलाश कर रही थी. उसे अकेला भटकता देख आरपीएफ ने पूछताछ के बाद दिल्ली सीडब्ल्यूसी-3 को सौंप दिया. नाबालिग के गृह सत्यापन के बाद सीडब्ल्यूसी-3 ने दुमका सीडब्ल्यूसी से संपर्क साधा. 23 जून को नाबालिग के माता-पिता को सीडब्ल्यूसी कार्यालय बुलाया गया. बयान दर्ज करने के बाद नाबालिग को माता-पिता के हवाले कर दिया गया. नाबालिग के पास 36 सौ रुपये मिले. नाबालिग और उसके माता-पिता का बयान लेने वालों में दुमका सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डॉ. राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला शामिल थीं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=338309&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : जरमुंडी में ठगी की योजना बना रहे 3 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp