Search

दुमका : बंगाल से बहलाकर लाई गई किशोरी समेत आरोपी पुलिस के हवाले

Dumka : बंगाल से बहलाकर लाई गई एक किशोरी को आरोपी समेत हंसडीहा पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया. किशोरी व आरोपी को गोड़्डा रोड में संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया था. खबर पाकर हंसडीहा थाना पुलिस की गश्ती दल ने दोनों को थाना लाकर पूछताछ की. हंसडीहा थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी को आरोपी रतन शेख बंगाल से बहलाकर लाया था. आरोपी रतन शेख किशोरी को बंगाल से बहलाकर लाया था आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम रतन शेख, पिता जलालुद्दीन शेख़, ग्राम भमसोर, जिला बर्द्धमान, पश्चिम बंगाल बताया. वह कटरा थाना अंतर्गत मजदूरी करता था. वहीं से किशोरी को भगाकर ले आया. मामले को लेकर हंसडीहा थाने की पुलिस ने कटवा थाना पुलिस से संपर्क किया. कटवा थाना पुलिस ने बताया कि तीन जनवरी को किशोरी के भाई ने कटवा थाना में कांड संख्या 03/22 , भादवि की धारा 363/365 के तहत किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. कटवा थाना के सब इंस्पेक्टर नूर जमान पुलिस कर्मियों के साथ हंसडीहा पहुंचे और किशोरी समेत आरोपी को पश्चिम बंगाल ले गए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=214981&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका :  पुलिस ने जब्त कफ सिरप व दवा मामले का किया खुलासा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp