Search

दुमका : 1932 के खतियान पर स्‍थानीय नीति की मांग पर मानव श्रृंखला को प्रशासन ने रोका

Dumka : 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्र समन्वय समिति की बुधवार 23 मार्च को दुमका में आयोजित मानव श्रृंखला को जिला प्रशासन ने रोक दिया. तय कार्यक्रम के अनुसार समिति के काफी संख्या में सदस्य एसपी कॉलेज के सामने एकत्रित हुए. फूलोझानो चौक से सिदो कान्हू चौक तक मानव श्रृंखला बनाने की योजना थी. इसकी जानकारी मिलते ही सदर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा नगर थाना पुलिस के साथ पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मानव श्रृंखला बनाने से रोक दिया. प्रशासन के दबाव के चलते छात्रों ने एसपी कॉलेज के सामने ही सड़क के दोनों ओर खड़े होकर सांकेतिक रूप से मानव श्रृंखला का रूप दिया. इसके बाद छात्र समन्वय समिति व एक दर्जन से अधिक आदिवासी-गैर आदिवासी संगठनों के लोगों ने पुराना समाहरणालय भवन के सामने सभा की.

विस का विशेष सत्र बुलाकर नीति पास करे सरकार : हेंब्रम

बीडीओ ने बताया कि एसडीओ मानव श्रृंखला बनाने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद छात्र सड़कों पर उतर गए. उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया गया. इस बाबत छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 1932 का खतियान लागू करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन अपना वादा भूल गए. उन्हें याद दिलाने के लिए छात्र समन्वय समिति आंदोलन कर रही है. सरकार और प्रशासने के लोग होली मिलन का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन जब अधिकार की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरना चाहते हैं तो उन्हें रोका जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 1932 का खतियान लागू करने की घोषणा करे, वर्ना छात्र समन्वय समिति जेल भरो अभियान और आर्थिक नाकेबंदी करेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272853&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका में चल रहीं 107 अवैध बसें होंगी सीज, वर्षों ने नहीं किया रोड टैक्‍स का भुगतान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp