Dumka : पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई 12 वीं की छात्रा का हालचाल पूछने स्थानीय सांसद सुनील सोरेन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वर्न वार्ड गए. अस्पताल से ही उन्होंने डीसी रविशंकर शुक्ला से बातचीत की. डीसी से उन्होंने कहा कि पीड़िता की बेहतर इलाज होनी चाहिए. इसके लिए चाहे उसे कहीं भी भेजना पड़े. भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन करे. सांसद ने अस्पताल के वर्न वार्ड में एसी लगवाने का भी निर्देश दिया. सांसद ने एसपी अंबर लकड़ा से भी बातचीत कर पीड़िता व उसके परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी ले जाने की बात उन्होंने कही. अस्पताल से निकलते वक्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने घटना को क्रूरतम बताया. कहा कि अंकिता दुमका की बेटी है. इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरह की घटना के अंजाम देने के लिए गैंग सक्रिय है. इस गैंग से सख्ती से निपटा जाएगा. सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह मुन्ना, जिला बीजेपी के महामंत्री दीपक स्वर्णकार, बीजेपी नेता अमिता रक्षित, नीतू झा, जवाहर सिंह, संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=395193&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, शिक्षक के घर से ढ़ाई लाख के ज़ेवर और दस हज़ार उड़ाए [wpse_comments_template]
दुमका : छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला, सांसद सुनील सोरेन हालचाल पूछने पहुंचे अस्पताल

Leave a Comment