Search

दुमका : दुकानदारों के जब्त सामान वापसी की मांग प्रतिनिधिमंडल ने की, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Dumka : भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल 22 दिसंबर को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल ने ज्ञापन के जरिए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों के जब्त सामानों की वापसी एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से समय-समय पर दुमका नगरपालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमित जमीन मुक्त करा रही है. 18 दिसंबर को दुमका बस अड्डे के समीप अतिक्रमण अभियान के दौरान ठेलेवाले, खोमचेवाले एवं अन्य दुकानदारों के सामान जब्त किए गए. अभियान के दौरान शहर के उपद्रवी तत्व भी उसमें शामिल हो जाते हैं तथा सामान लूट लेते हैं. इसके वजह से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. भुक्तभोगी दुकानदार प्रतिनिधिमंडल को आपबीती सुना चुकी है. शिष्टमंडल ने ज्ञापन के जरिए जब्त सामान और क्षतिपूर्ति भुक्तभोगी दुकानदारों को देने की मांग की है. 18 दिसंबर को अतिक्रमण अभियान के दौरान ठेलेवाले व खोमचेवाले के सामान जब्त उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिष्टमंडल को अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात करने को कहा. शिष्टमंडल में काउंसिल के ज़िलाध्यक्ष महेश कुमार गन, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रेटियस किस्कू, महासचिव शावर्ण मनोज कुणाल, उपाध्यक्ष नीरज प्रसाद भंडारी, कपिलदेव मंडल शामिल थे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206586&action=edit">दुमका

: एनएमसी की टीम ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का किया निरीक्षण  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp