Search

दुमका: बदमाशों ने ट्रक चालक से की छिनतई, 7 हजार रुपए लेकर फरार

Dumka: दुमका के जामा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर असंथर पेट्रोल पंप के पास हुई. अंधेरा होने के साथ ही बाइक सवार तीन अपराधकर्मियों ने ट्रक चालक से मारपीट कर छिनतई की. जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक दुमका की तरफ से देवघर की ओर जा रहा था. इसी दौरान असंथर गांव के पास स्थित नये पेट्रोल पंप के पास ट्रक का पीछा कर तीन युवक पहुंचे और ट्रक चालक से पैसे की मांग करने लगे. इसे भी पढ़ें-   तुष्टिकरण">https://lagatar.in/jmm-doing-politics-of-appeasement-cp-singh/">तुष्टिकरण

की राजनीति कर रहा है झामुमो : सीपी सिंह        

चालक को मार कर घायल किया

बताया जाता है कि पैसा नहीं देने पर ट्रक के चालक के सिर पर देशी कट्टे से मार कर घायल कर दिया. बदमाश उनसे 7 हज़ार रुपये लेकर फरार हो गये. चालक के सिर पर काफी चोट लगी है. सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस पहुंच गयी. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है. इसे भी पढ़ें-  अब">https://lagatar.in/now-harish-rawat-also-opened-a-front-against-congress-raised-serious-questions-on-the-organization/">अब

हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, संगठन पर गंभीर सवाल उठाये          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp