Dumka : जिले में कोरोना संक्रमण से जिन 47 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें 9 मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन मुआवजा के लिए खोज रहा है. अब तक 9 मृतकों के परिजन सामने नहीं आए हैं. पंचायत सचिव एवं राजस्व उप निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि नगर परिषद् क्षेत्र के तीन, बंदरजोरी के दो और कैराबनी के एक मृतक का सत्यापन नहीं हो पाया है. कोरोना से मृत तीन ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनके परिजनों ने या तो अनुदान राशि लेने से इनकार कर दिया है या फिर जिनके उत्तराधिकारी को लेकर जांच अधिकारी ने संदेह व्यक्त किया है. वैसे तीनों मृतक के परिजनों ने आवेदन पत्र के अलावा कोई और कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. बहन ने मुआवजा लेने से किया इंकार नगर परिषद क्षेत्र की एक अविवाहित सेवानिवृत्त शिक्षिका की बहन ने अनुदान राशि लेने से इंकार किया है. बहन की मौत कोरोना से हुई थी. दुमका सीओ ने अपर समाहर्ता को आवेदन भेजा है कि नगर परिषद् क्षेत्र के 15 और दुमका पंचायत क्षेत्र के 16 व्यक्तियों समेत दुमका सदर प्रखंड इलाके के 31 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 31 में से 19 मृतकों की सूची जिला से प्राप्त हुई है. 20 मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है. दो मृतकों को मिलने वाली मुआवजा राशि की स्वीकृति के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को आवेदन भेजा गया है. वहीं करोना संक्रमण से मरे 47 लोगों के अलावा 10 मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन ने 50000 रुपये का मुआवजा दिया है. ये वैसे लोग हैं जिनकी मृत्यु दुमका जिले के बाहर हॉस्पिटल में हुई. ये सभी जिले से बाहर दिखाने गए थे तथा कोरोना से सभी की मौत हो गई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230753&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : जिले में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले [wpse_comments_template]
दुमका : कोरोना संक्रमण से मरे 9 लोगों के परिजन मुआवजा लेने नहीं आ रहे सामने

Leave a Comment