alt="" width="300" height="225" /> घटना की जानकारी लेकर रिपोर्ट लिखते पुलिस अधिकारी[/caption] जामा में शिक्षक गोपीनाथ मंडल रसिकपुर गोपाल मंदिर के पीछे अपने परिवार के साथ रहते हैं. 20 अगस्त को उनकी सास की अचानक तबीयत बिगड़ गई. दोपहर को घर में ताला लगा कर अपने पूरे परिवार के साथ सास का इला कराने बंगाल के सिउड़ी चले गए. अगले दिन 21 अगस्त को जब घर लौटे तो मुख्य द्वार में ताला लगा हुआ था. लेकिन अंदर के सभी तीन दरवाजों के ताले टूटे हए थे. घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का ताला टूटा था और उसमे रखे ढाई लाख के जेवर और दस हजार रूपये नगद गायब थे. शिक्षक गोपीनाथ मंडल ने बताया कि चारदीवारी फांदकर चोर घर में दाखिल हुए और जेवरात और पैसे लेकर भाग गए. सूचना के बाद नगर थाना के अवर निरीक्षक मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद मामला दर्ज किया. पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ़्तार करने का दावा कर रही है. यह">https://lagatar.in/not-a-single-permanent-public-prosecutor-has-been-posted-in-dumka-court/">यह
भी पढ़ें : दुमका कोर्ट में एक भी स्थायी लोक अभियोजक पदस्थापित नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment