Search

दुमका : चिकनी चमेली गाना पर ठुमके लगाना शिकारीपाड़ा थानेदार को पड़ा महंगा, लाइन क्लोज

Dumka : शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार को सार्वजनिक कार्यक्रम में चिकनी चमेली गाने पर हसीन लड़कियों और एक खनन आरोपी के साथ ठुमके लगाना महंगा पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसपी अंबर लकड़ा ने लाइन क्लोज होने का निर्देश दिया है. डांस का यह वीडियो 30 अगस्त की मलूटी गांव में आयोजित सरकारी कार्यक्रम का है. थानेदार पर आरोप है कि डांस पार्टी में खनन आरोपी भी डांस कर रहे थे. वीडियो में वे आरोपी का हाथ पकड़कर डांस करते दिख रहे हैं. मलूटी में 30 अगस्त को भादो महोत्सव का आयोजन किया गया था. महोत्सव में संथाली और बांग्ला लोक गायकों को बुलाया गया था. महोत्सव का समापन सायं चार बजे हो गया. सभी लोक कलाकार चले गए. रात आठ बजे स्थानीय लोगों ने अपने खर्चे पर भोजपुरी सिंगर और डांसर की व्यवस्था की. थाना प्रभारी अरविंद कुमार को भी बुला लिया. काफी देर तक जश्न चलता रहा. स्थानीय ग्रामीण भी इस अवसर पर मौजूद थे. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया. जांच रिपोर्ट के आलोक में थानेदार को लाइन क्लोज किया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=408009&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : 22 अगस्त की रात दोनों हैवानों ने खरीदा था पेट्रोल    [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp