Dumka : परिवहन विभाग के रवैये से परेशान टोटो चालक संघ के अध्यक्ष मो. सन्नी 29 मार्च को विधायक बसंत सोरेन से मुलाकात की. विधायक से मिलने का वजह परिवहन विभाग द्वारा बिना निबंधन के चलने वाले टोटो वाहन जब्त किया जाना है. अध्यक्ष ने विधायक से कहा कि परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से बिना निबंधन वाले टोटो चालक परेशान हैं. उन्होंने विधायक से मामले में हस्तक्षेप की मांग की. क्या है मामला तीन दिन पहले परिवहन विभाग ने नगर थाना के सामने जांच के दौरान बिना निबंधन और ड्राइविंग लाइसेंस के चलने वाले 17 टोटो जब्त किया था. जब्त टोटो छोड़े जाने के बारे में अध्यक्ष ने इस मामले में विभागीय अधिकारी से बातचीत की. विभागीय अधिकारी ने उनसे कहा कि एक टोटो पर 9 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया है. जुर्माना राशि जमा करने के बाद ही टोटो छोड़ा जाएगा. अध्यक्ष के मुताबिक टोटो चालकों ने विभागीय अधिकारी से निबंधन के लिए कुछ महीने की मोहलत मांगी, लेकिन विभाग समय देने से इंकार कर दिया. अध्यक्ष ने विधायक से कहा कि टोटो चालक आमतौर पर गरीब हैं. घर-परिवार चलाने का जरिया टोटो चलाने से हुई आमदनी है. उन्होंने विधायक से मामले में हस्तक्षेप कर जब्त टोटो छुड़वाने की मांग की. विधायक ने समस्याएं सुनकर जब्त टोटो छुड़ाने का आश्वासन अध्यक्ष को दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276595&action=edit">यह
भी पढ़े : दुमका : सरकार ने पोषण सखी की सेवा समाप्ति का फरमान किया जारी [wpse_comments_template]
दुमका : परिवहन विभाग के रवैए से परेशान टोटो चालकों ने विधायक से भेंट की

Leave a Comment