Dumka : दुमका में लोहे का छड़ लदे एक ट्रैक्टर के पलटने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई. हादसा शुक्रवार की सुबह सरैयाहाट- गादीझोपा मुख्य मार्ग पर चंपागढ़ के पास हुआ. गादीझोपा गांव के हीरा चौधरी के ट्रैक्टर पर छड़ लोड कर दोनों मजदूर सरैयाहाट जा रहे थे. तभी चंपागढ़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया. ट्रैक्टर पर बैठे दोनों मजदूर नीचे गिरकर दब गए. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में गादीझोपा निवासी जीतलाल टुडू (20 वर्ष) व बिहार के जयपुर निवासी महेश सोरेन (21 वर्ष) शामिल हैं. महेश सोरेन घर का एकलौता चिराग था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ताराचंद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद दोंनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए शव रोक दिया, लेकिन थाना प्रभारी के समझाने के बाद वे मान गए. पुलिस ट्रैक्टर व छड़ जब्त कर थाना ले गई. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
यह भी पढ़ें : रांची जिले में चौकीदार भर्ती: अप्रैल में संभावित लिखित परीक्षा, 295 पदों पर होगी बहाली