Search

दुमका : आदिवासी छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

Dumka : एसपी कॉलेज छात्रावास के पास आदिवासी छात्रों ने 7 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पुतला दहन किया. सरकार पर जनजातीय भाषा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाज़ी भी की. शिक्षक बहाली में राजनीति शास्त्र, संथाली, जनजातीय भाषा की अनदेखी पर गुस्सा छात्रों का कहना है कि प्लस टू स्तरीय स्नातकोस्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की नियुक्ति में झारखंड सरकार ने प्लस टू स्कूलों में राजनीति शास्त्र, संथाली, क्षेत्रीय और दूसरे जनजातीय भाषा के विषयों में सीटें नहीं निकाली है. छात्रों का दावा है कि 15 हज़ार से अधिक राजनीतिक शास्त्र विषय में छात्र-छात्राएं हैं. झारखंड राज अलग होने के बाद अब तक तीन बार प्लस टू शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. लेकिन इन विषयों के शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है. छात्र नेता सामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि प्लस टू में लगभग 40 विषय है. जिनमे 10 विषयों के लिए ही बहाली निकलती है. बांकी के 30 विषय मे छात्र बीएड कर के बेरोजगार बैठें है. पुतला दहने करने वाले छात्र-छात्राओं में श्यामदेव हेंब्रम, रमेश टुडू, बिनारानी मरांडी, आशा हेम्ब्रम, सकल टुडू, शिव बास्की, राली किस्कू, मुनीलाल हांसदा, हेरन्दे हेम्ब्रम, सुखदेव बेसरा, बाबुधन टुडू शामिल है. यह">https://lagatar.in/dumka-bjp-leaders-held-a-meeting-regarding-the-tricolor-campaign-at-every-house-in-shikaripada/">यह

भी पढ़ें : दुमका : शिकारीपाड़ा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा नेताओं ने की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp