
दुमका : बाल सुधार गृह में गांजा पहुंचाने बाले दो धराये

Dumka : दुमका के सम्प्रेक्षण गृह में गांजा, सिगरेट एवं बीड़ी सहित अन्य प्रतिबंधित सामान के साथ दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिजला में स्थित सम्प्रेक्षण गृह में गुरूवार की शाम में अंधेरा होने के साथ ही दो युवक पहुंचे थे. दोनों दीवार फांदकर बच्चे को रखने वाली जगह में पहुंच गये और उसके बाद गृह के बच्चों के लिये प्रतिबंधित सामान गांजा, सिगरेट, बीड़ी सहित अन्य सामान पोटली बनाकर फेंक रहे थे. इसी दौरान गृहपति अब्दुल गफ्फार ने अन्य गृह के कर्मियों के साथ ओर्ब्जेशन होम के सीसीटीवी कैमरे में यह दृश्य देखा और तुरंत दोनों युवकों को धरदबोचा. उसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. [wpse_comments_template]