Search

दुमका : निजी स्कूल की दो छात्राएं लापता, जांच में जुटी पुलिस

Dumka : दुमका नगर थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल की दो छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद से लापता हैं. घटना सोमवार दोपहर की बताई जाती है. दोनों छात्राएं कक्षा छह में पढ़ती हैं. काफी देर बाद भी जब छात्राएं घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने इसकी सूचना दुमका नगर थाने को दी. परिजनों ने स्कूल में निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री साहिब सिंह पर दोनों को बहला फुसलाकर बाहर ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर जांच की. स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला. जांच में पता चला कि दोनों छात्राएं विद्यालय से बाहर आयी और उसके बाद कहीं चली गयीं. पुलिस को रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी से पता चला है कि दोनों छात्राएं साहिब सिंह के साथ भागलपुर जानेवाली ट्रेन में चढ़ीं. पुलिस ने युवक के मोबाइल ट्रेस किया तो बिहार के बौंसी के बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. एक छात्रा शिकारीपाड़ा की रहनेवाली है. वह शहर के बंदरजोड़ी में रहकर पढ़ाई कर रही है. वहीं दूसरी छात्रा स्कूल के सामने एलआईसी कॉलोनी की रहनेवाली है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद ने बताया कि छुट्टी होने के बाद दोनों सहेलियों को मिस्त्री साहिब सिंह लेकर गया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि दोनों को भागलपुर की ओर ले जाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें : महिलाओं-बच्चों">https://lagatar.in/safety-of-women-and-children-if-the-government-does-not-respond-then-there-will-be-a-fine/">महिलाओं-बच्चों

की सुरक्षा : सरकार का जवाब नहीं आया तो जुर्माना
 
Follow us on WhatsApp