की न्यूज डायरी |09 जून|रूपा तिर्की केस में जांच आयोग गठित |वैक्सीन की कीमत तय |भारतीय जन मोर्चा पंजीकृत |फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन |वैष्णो देवी मंदिर में अगलगी | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो

दुमका : काठीकुंड और मसलिया में बिजली गिरने से दो की मौत, तीन झुलसे

Dumka : जिले के काठीकुंड और मसलिया में आसमानी बिजली गिरने से एक युवक और एक बालक की मौत हो गयी है, जबकि दो बालक और एक महिला झुलस गये. जानकारी के मुताबिक काठीकुंड थाना क्षेत्र के कौडिया गांव में मंगलवार देर शाम बिजली गिरने से प्रवीण किस्कू (28 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि पत्नी झुलस कर बेहोश हो गयी प्रशासन ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रवीण किस्कू अपनी पत्नी के साथ घर के आंगन में बारिश के समय मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गयी और पत्नी बेहोश हो गयी. हालांकि कुछ देर बाद पत्नी को होश आ गया. बताया गया कि प्रवीण के घर के आंगन में आम का पेड़ है. बिजली उसी आम के पेड़ पर गिर गयी, जिससे दोनों पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गये. जब पत्नी को होश आया तो पति की मौत हो चुकी थी. थाना ने घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-june-inquiry-commission-set-up-in-roopa-tirkey-case-vaccine-price-fixed-bhartiya-jan-morcha-registered/84981/">सुबह
की न्यूज डायरी |09 जून|रूपा तिर्की केस में जांच आयोग गठित |वैक्सीन की कीमत तय |भारतीय जन मोर्चा पंजीकृत |फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन |वैष्णो देवी मंदिर में अगलगी | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो
की न्यूज डायरी |09 जून|रूपा तिर्की केस में जांच आयोग गठित |वैक्सीन की कीमत तय |भारतीय जन मोर्चा पंजीकृत |फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन |वैष्णो देवी मंदिर में अगलगी | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो
Leave a Comment