Dumka : न्यू बाबूपाड़ा मुहल्ले की रहने वाली महिला अर्चना देवी से दो ठगों ने खुद को पुलिस बताकर सोने से बने चेन की ठगी की. भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को बयान दिया कि गुरुवार 14 अप्रैल को दो ठगों ने उसे घर से सड़क पर बुलाकर कहा कि एक महिला डॉक्टर की सोने की चेन चोरी हो गई है. हम दोनों पुलिस हैं तथा मामले की जांच कर रहे हैं. बातों ही बातों में दोनों ठगों ने महिला के गले से सोने की चेन उतरवा ली तथा मोबाइल से चेन की फोटो लेने के बाद एक कागज की पुड़िया में रखकर अर्चना देवी को थमा दिया. ठगों ने उनसे यह भी कहा कि समय खराब है, चेन पहनकर बाहर मत घुमा करें. अर्चना देवी कागज की पुड़िया अपने पर्स में रखकर घर चली गई. घर पहुंचकर उस पुड़िया को खोलने पर उसमें सोने की चेन की जगह कंकड़ मिला. भुक्तभोगी महिला की लिखित शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने 15 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की है. शिकायत पत्र में सोने की चेन की कीमत एक लाख रुपये बताया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरा वाक्या घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. दोनों ठगों की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285933&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : भुरकुंडा नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत [wpse_comments_template]
दुमका : दो ठगों ने खुद को बताया पुलिस, महिला से सोने की चेन ठगी

Leave a Comment