Dumka : दुमका https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302900&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Dumka)- मसलिया थाना क्षेत्र में आश्रम मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल दोनों युवकों की मौत पीजेएमसीएच दुमका में हो गई. हादसा 5 मई की शाम हुआ था. मृतकों के नाम जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के भातुडीह निवासी जय कुमार मुर्मू (18) और दुमका जिले के मसलिया थाना अंतर्गत छोटा चापुरिया गांव निवासी शामू मरांडी (13) है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. मृतक के परिजनों के अनुसार जय कुमार मुर्मू 5 मई की सुबह अपने मामा के घर छोटा चापुरिया गया था. शाम में दोनों साइकिल से हटिया गए. लौटने के दरम्यान आश्रम मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा को हादसे">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-trailer-driver-dies-in-road-accident-5532167.html">हादसे
की खबर दी. खबर पाकर थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को पीजेएमसीएच दुमका भेजा. जांच के बाद डॉक्टरों ने जय कुमार मुर्मू को मृत घोषित कर दिया. शामू का इलाज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान 5 मई की रात उसकी भी मौत हो गई. नगर थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटनास्थल से पुलिस ने साइकिल बरामद की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303572&action=edit">दुमका
कोर्ट में अधिवक्ताओं पर मंडरा रहा है खतरा [wpse_comments_template]
दुमका : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौत

Leave a Comment