Dumka : जिला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार की सुबह हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा चौक के पास हुआ है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ लोग हंसडीहा चौक के पास एक चाय की दुकान में चाय पी रहे थे. उसी वक्त एक ट्रक दुकान में घुस गया. जिससे चार लोग उसकी चपेट में आ गए. जिनमें तीन लोगों की मौके पर भी मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया है. भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड से जुड़े मामले में SC का अहम फैसला, वोट के लिए रिश्वत लेने पर सांसद, विधायक मुकदमे से बच नहीं सकते
[wpse_comments_template]