गला दबाकर हत्या कर दी
थाना प्रभारी ने उससे लाश के बारे में पूछा तो युवक ने कहा कि पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसने लाश को गोपीकांदर के कोयला खदान में फेंक दिया है. उसने कहा कि सुबह 9 बजे ही पत्नी की हत्या कर दी है. युवक संथाली बोली में बात कर रहा था. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने उसकी बात समझने के लिए एक आदिवासी पुलिसकर्मी की सहायता ली. नगर थाना पुलिस की सूचना पर गोपीकांदर थाना प्रभारी लाश को बरामद करने के लिए युवक के बताये गये क्षेत्र में रवाना हो गए. पुलिस की एक टीम को दुमका भेजा गया, जो युवक को लेकर गोपीकांदर थाना चली गयी.मोबाइल के कारण कहासुनी
पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या हुई है या नहीं? युवक का नाम शिवधन हांसदा है. उसने पत्नी का नाम 25 वर्षीय सोनामुनी हेम्ब्रम बताया है. शिवधन और सोनामुनी को दो बच्ची भी है. एक छह वर्षीय बहामुनी हांसदा और दूसरी चार वर्षीय अनुप्रिया हांसदा . शिवधन मूलरूप से गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला है. वह शादी के बाद ओडमो जंगल टोला अपने ससुराल में घरजमाई बनकर रहता था. शिवधन ने पुलिस को बताया है कि गैर मर्द के साथ संबंध के कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी है. उसने कहा कि उसकी पत्नी एक डंपर चालक से फोन पर बात किया करती थी. मना करने के बावजूद उसकी पत्नी डंपर चालक से फोन पर बात किया करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था. उसने पत्नी का मोबाइल छीन लिया था. उसकी पत्नी ने कहा कि मोबाइल नहीं वापस करोगे , तब भी वह डंपर चालक से बात करेगी.लाश को कोयला खदान के पास नाले में फेंक दिया
इस बात पर शिवधन ने आपा खो दिया और सोनामुनी की गला दबा कर हत्या कर दी . लाश को जंगल टोला में कोयला खदान के पास नाले में फेंक दिया. हत्या के बाद वह गोपीकांदर पहुंचा. वहां से बस पर सवार होकर दुमका पहुंच गया. दुमका में वह सीधे नगर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बतायी. खबर लिखे जाने तक पुलिस सोनामुनी के शव की तलाश कर रही थी. यह भी पढें : http://24घंटे बाद मौसम में आयेगा बदलाव, ठण्ड से मिलेगी राहत">24 घंटे बाद मौसम में आयेगा बदलाव, ठण्ड से मिलेगी राहत [wpse_comments_template]
Leave a Comment