Dumka : गांधी मैदान में दुमका क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वीणा मेमोरियल क्रिकेट लोग का शुभारंभ 3 जनवरी से हुआ. एक सप्ताह तक क्रिकेट लगी चलेगा. पहले मुकाबले में ब्लैक दुमकन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया. ब्लैक दुमकन्स टीम के एवनिंस ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. लखीकुंडी टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मिलन कुमार ने दो विकेट गिराए.
जवाबी पारी खेलते हुए लखीकुंडी की टीम ने 30 ओवर व 3 बॉल में मात्र 171 रनों पर सिमट गई. ब्लैक दुमकनस टीम के संजय मरांडी ने कुल 6 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन करने पर संजय मरांडी मैन ऑफ़ द मैच रहे.
मैच में एम्पायर की भूमिका किसलय पल्लव एवं मीठू यादव निभा रहे हैं. स्कोरर हर्ष सिन्हा हैं. लीग के अध्यक्ष विवेक नंदन, भास्कर अजीत सिंह, कुणाल झा, उमेश राउत, संजय तिवारी, चंद्रकिशोर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
मौके पर उमा शंकर चौबे, डॉ. तुषार ज्योति, ललित पाठक, विश्वजीत चटर्जी, आलोक सिंह, राजा पाल, चंद्र किशोर सिंह, छोटू चौरसिया, गोविन्दा तिवारी, रोहित तिवारी, सिकंदर बक्स, ललित सिंह समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : दुमका : शिकारीपाड़ा में मंदिर परिसर में फेंका मांस के टुकड़े, पुलिस ने जब्त किया