Search

दुमका : बारात से लौट रहे वाहन पलटा, 6 से ज्यादा लोग घायल

Dumka : दुमका (Dumka)- हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुड़ा मोड़ के समीप एनएच-133 पर बारात से लौट रही एक मैजिक वेन 24 जून की सुबह पलटने से इसमें सवार 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. बारात 23 जून को पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के तरकुट्टा गांव से देवघर गई थी. 24 जून की सुबह बारात तरकुट्टा गांव लौट रही थी. इसी बीच अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना का वजह चालक को नींद आना बताया जा रहा है. वेन को पलटा देख घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण आ जुटे. ग्रामीणों ने हंसडीहा थाना को दुर्घटना की सूचना दी. खबर पाते ही हंसडीहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट भेजा. दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वेन हाइड्रा की मदद से उठाकर थाना लाई गई है. घायलों के नाम ये हैं- बौसी (बिहार) थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी कल्याणी देवी (55), पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र (गोड्डा) के तरकुट्टा गांव निवासी नूनी देवी (70) रोशन सिंह (14), बद्री सिंह (55), रंजीत सिंह (8), नंदन सिंह (6), खुशबू कुमारी (10). यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=338309&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : जरमुंडी में ठगी की योजना बना रहे 3 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp