Dumka : दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर में बच्चा चोर व मवेशी चोर के संदेह में ग्रामीणों ने एक दिव्यांग युवक को पकड़ लिया. उसे तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना गोपिकांदर थाना को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गई.
बताया गया कि दिव्यांग (मूक-बधिर) युवक दुबराजपुर गांव के समीप जंगल में घूम रहा था. तभी यह अफवाह फैली की उक्त युवक बच्चा व मवेशी चोर है. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसे ग्राम प्रधान के समक्ष प्रस्तुत किया. युवक को तीन घंटे बंधक बना कर पूछताछ की गयी. मूक-बधिर होने के कारण युवक कुछ बोल नहीं पा रहा था. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि युवक की पहचान पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के लूटीबाड़ी निवासी मनोज हांसदा के रूप में हुई है. वह लखन हांसदा का पुत्र है. पुलिस ने मनोज के बड़े भाई से संपर्क कर उसे थाना बुलाया और पकड़े गए युवक को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें : पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पिता का निधन