Search

दुमका : पेयजल की किल्लत से जूझ रहे अमलादही गांव के ग्रामीण

Dumka : दुमका (Dumka)-">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-drinking-water-shortage-in-kuladiaha-village-of-dumka-2568624.html">(Dumka)-

 गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार पंचायत अंतर्गत अमलादही गांव के बौंडिया टोला में पानी की किल्लत है. इस टोला में लगभग तीस आदिवासियों के घर है. ग्रामीणों को डेढ़ किलोमीटर दूर एक जर्जर कुआं से पेयजल लाने जाना पड़ता है. कुआं तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. खेत की मेड़ पकड़कर जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में मेड़ पर चलने से पांव फिसलते हैं. गर्मी के मौसम में कुआं भी सुख जाता है. इस स्थिति में ग्रामीणों को तीरपतिया नदी से पानी लाने जाना पड़ता है. आलम यह है कि ग्रामीणों को पानी">https://jantaserishta.com/local/jharkhand/people-are-facing-problems-due-to-lack-of-drinking-water-in-dumka-1080841">पानी

के लिए जद्योजहद करनी पड़ रही है. टोला में दो चापाकल है, जिससे थोड़ा-थोड़ा पानी निकलता है. ग्रामीण इसकी शिकायत स्थानीय जन प्रतिनिधियों से कर चुके हैं. शिकायत का निवारण अभी तक नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने पेयजल संकट दूर करने के लिए दो डीप बोरिंग और सोलर टंकी लगाने की मांग संबंधित विभाग से की है. ग्रामीणों को पंचायत चुनाव के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से पेयजल संकट दूर करने की उम्मीद है. पेयजल संकट दूर नहीं होने पर ग्रामीण आगामी वोट का बहिष्कार करेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318927&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : अंतिम चरण में तीन प्रखंडों में 69.86 प्रतिशत मतदान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp