Search

दुमका : रांगा व आमगाछीपहाड़ गांव के ग्रामीण राष्ट्रपति को भेजेंगे पत्र

Dumka : जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत रांगा व आमगाछीपहाड़ गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. कभी रांगा गांव को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दुमका से सांसद रहते गोद लिया था. जिला प्रशासन ने इस ग्राम को आदर्श गांव घोषित किया था. शिबू के गोद लेने से ग्रामीणों को विकास की उम्मीदें जगी थी. लेकिन ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. गांव का विकास नहीं हुआ. दोनों गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बैठक कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भेजने का निर्णय लिया है. रांगा गांव के ग्रामीणों का कहना है की आदर्श ग्राम के रूप में इस गांव का विकास होना था. अफसोस गांव का विकास नहीं हो सका. इस गांव में कुल पांच टोलों में करीब 255 घर है. गांव में पंचायत भवन भी है.  सड़क और पेयजल की दिक्कत है. रांगा मोड़ से आमगाछीपहाड़ तक 5 किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची है. सड़क में पुलिया जर्जर अवस्था में है. रास्ते में दो जगह बड़े-बड़े नाले की स्थिति भी ठीक नहीं है. कच्ची सड़क होने से ग्रामीणों को आवगमन में परेशानी होती है. बरसात में सड़क गीली हो जाती है. कीचड़ में चलना मुश्किल हो जाता है. आमगाछीपहाड़ गांव में पांच से अधिक टोलों में करीब 80 घर है. सभी टोले दूर-दूर में स्थित है. कच्ची सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय सीएम हेमंत सोरेन ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था. कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं किया गया. करीब 9 माह पूर्व सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिया था. डीसी कार्यालय से दो पदाधिकारी गांव का निरीक्षण करके गए. बावजूद इसके सड़क नहीं बनी. आमगाछीपहाड़ गांव में पेयजल की समस्या है. एक भी चापाकल नहीं रहने से ग्रामीण डोभा और जर्जर कुआं का प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. बाध्य होकर ग्रामीणों ने डीसी के जरिए राष्ट्रपति और सीएम को पत्र भेजने का निर्णय लिया है. मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराने पर ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी है. बैठक में नेहा हांसदा, सुनील मरांडी, सोहन हेंब्रम, मालती पूजहरनी, सुशीला देवी, नीलिमा हांसदा, बलेमुनी टुडू, मनोसी पूजहरनी, फुलमुनी हेंब्रम, धनेश्वर टुडू, बाबूधन हांसदा, बाबूलाल टुडू, सागेन मरांडी, परमेश्वर मुर्मू समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=370241&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : शिव को प्रिय बेलपत्र के तीन पत्तियों में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp