कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी BJP- दीपक प्रकाश
दुमका : ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर किया जमीन अधिग्रहण नीति का विरोध

Dumka : राज्य सरकार की जमीन अधिग्रहण नीति का शनिवार को यहां ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बासुकिनाथ स्थित हेलीपैड के पास जमा हुए और उग्र प्रदर्शन किया. इस मौके पर सरकार को चेतावनी देते हुए फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गयी. मालूम हो कि देवघर बासुकीनाथ एनएच 114 ए बाइपास दर्शनिया टीकर बैरियर बाया तारा मंदिर बेलगुम्मा नवाडीह होते हुए सरडीहा तक सड़क निर्माण का कार्य होना है. इस वजह से सरकारी कर्मचारी पांच गांवों सरडीहा, बेलगुमा, नवाडीह, सुंदर नगर व बेदीया में घर घर जाकर जमीन के कागजात एवं वंशावली की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-नमाज">https://lagatar.in/bjp-will-agitate-from-house-to-road-against-namaz-hall-deepak-prakash/">नमाज
कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी BJP- दीपक प्रकाश
कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी BJP- दीपक प्रकाश
Leave a Comment