Search

दुमका : ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर किया जमीन अधिग्रहण नीति का विरोध

Dumka :  राज्य सरकार की जमीन अधिग्रहण नीति का शनिवार को यहां ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बासुकिनाथ स्थित हेलीपैड के पास जमा हुए और उग्र प्रदर्शन किया. इस मौके पर सरकार को चेतावनी देते हुए फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गयी. मालूम हो कि देवघर बासुकीनाथ एनएच 114 ए बाइपास दर्शनिया टीकर बैरियर बाया तारा मंदिर बेलगुम्मा नवाडीह होते हुए सरडीहा तक सड़क निर्माण का कार्य होना है. इस वजह से सरकारी कर्मचारी पांच गांवों सरडीहा, बेलगुमा, नवाडीह, सुंदर नगर व बेदीया में घर घर जाकर जमीन के कागजात एवं वंशावली की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-नमाज">https://lagatar.in/bjp-will-agitate-from-house-to-road-against-namaz-hall-deepak-prakash/">नमाज

कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी BJP- दीपक प्रकाश

वैकल्पिक मार्ग तलाशने की बात कही

इसे लेकर जमीन के रैयतों का कहना है कि वे लोग निम्न आय वाले छोटे किसान हैं. वे बहुत ही सीमित जमीन पर खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसी खेती पर हमारा परिवार टिका हुआ है. अगर झारखंड सरकार किसानों को लेकर वास्तव में संवेदनशील है तो मौजूदा रोड प्रोजेक्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाश कर किसानों के हितों की रक्षा करे. वही किसानों ने अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए एक हस्ताक्षर युक्त मेमोरेंडम की प्रतिलिपि उपायुक्त, अंचलाधिकारी, सांसद एवं विधायक को प्रेषित किया है. इस मौके पर मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल, देवानी राय, सुधीर मंडल, अर्जुन राय, सहदेव मांझी, मनोज, भगवान मंडल, बाबूलाल हेंब्रम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp