Search

दुमका : सड़क निर्माण की मांग को लेकर डीसी वाहन के सामने बैठे ग्रामीण

Dumka : शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर समाहरणालय में खड़े डीसी वाहन के सामने बैठ गए. ग्रामीणों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. ग्रामीणों ने डीसी से चार सौ मीटर लंबी काठीजोरिया मुख्य पथ बनाने की मांग की. यह मार्ग झुरको गांव तक जाती है. सड़क आज तक नहीं बन पाया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें होती है. वर्षों से ग्रामीण इस सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रमीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है. निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया. निर्माण कार्य रोकने का वजह दो लोगों के बीच जमीन का विवाद है. दोनों लोग जमीन पर दावे जता रहे हैं. दोनों के जमीन विवाद के बीच ग्रामीण पिस रहे हैं. ग्रामीणों ने डीसी से मामले में हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण की मांग की. समाहरणालय परिसर में ग्रामीणों की भीड़ देख नगर थाना से पुलिस को बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाकर वापस भेजा. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी जल्द गांव का दौरा कर समस्या का समाधान करेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285527&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : 16 व 17 अप्रैल को साहित्य महोत्सव का आयोजन, जुटेंगे दिग्गज [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp