Dumka : राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों लगातार बारिश हो रही है. इससे आम जन-जीवन प्रभावित है. विजयादशमी के दिन गुरुवार को दुमका जिले में भारी बारिश हुई. इसी दौरान एक महिला उफनते नाले में बह गयी. महिला की पहचान सावित्री देवी के रूप में की गयी. उसका शव घर के करीब 50 मीटर दूर बरामद किया गया.
दुमका के टाउन थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि भारी बारिश के चलते रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया था. महिला कहीं जा रही थी. घुटनों तक पानी में चलते समय महिला का पैर फिसल गया और वह उफनते नाले में बह गई. उसका शव मरामद कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment