Search

दुमका : जिंदा पति को मृत घोषित कर महिला उठा रही विधवा पेंशन

Dumka : दुमका https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300909&action=edit">

style="color: #ff0000;">(Dumka)
- भारत में पति के लंबी आयु के लिए महिलाएं उपवास रखती है. देश के कई राज्यों में महिलाएं करवा चौथ भी मनाती हैं. दुमका में एक महिला पर कलयुग सवार है. यह महिला अपने जिंदा पति को मृत घोषित कर विधवा पेंशन उठाती रही है. पति डाक विभाग कर्मी है. महिला का नाम सरैयाहाट प्रखंड के धनवे पंचायत अंतर्गत विशनपुर मुहल्ला निवासी आशा देवी है. कागजी तौर यह महिला अपने पति पवन कुमार दास को मृत घोषित कर चुकी है. आशादेवी के नाम के साथ मसोमात शब्द जुड़ा हुआ है. मामला तब सामने आया जब पवन दास की भतीजी के शादी कार्ड पर चाचा-चाची का नाम छपा था. कार्ड में दोनों को जीवित दर्शाया गया है. शादी कार्ड बंटने के बाद महिला की चर्चा होने लगी. वैसे पति पवन दास अपनी पत्नी की हरकत को गलत बताया है. पवन के बेटे का कहना है कि मां को अब तक जो भी पेंशन राशि मिली है उसे वापस कर दिया जाएगा. आशा देवी की बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300829&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : खेत से जीवित नवजात बच्ची बरामद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp