Search

दुमका: डायन के संदेह में महिला की हत्या, अभी भी अंधविश्वास में जकड़े हैं लोग

Dumka: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में डायन के आरोप में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान सोना हांसदा के रूप में हुई है. मामला सरैयाहाट के खेरबनी गांव का है. बताया जाता है कि गांव में बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस पर उसके परिजन आक्रोशित हो गये. उन्होंने महिला पर कुदाल से हमला किया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के पुत्र सुनील किस्कू ने बताया कि गांव का बुधराम सोरेन कई दिनों से बीमार चल रहा था. इसे लेकर 8 जुलाई को उसके पुत्र ने गांव में पंचायत बुलाई थी. पंचायत में पंच सहित करीब पंद्रह लोग पहुंचे थे. उसे भी मां के साथ बुलाया गया था. पंचायत में सभी ने उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए हिदायत दी कि अगर वे लोग नहीं सुधरे तो अंजाम बुरा होगा. पंचायत खत्म होने के करीब एक घंटे बाद बुधराम की अचानक मौत हो गई. बुधराम की मौत के बाद शिवचरण सोरेन, मंत्री सोरेन, देव सोरेन, पुतिलाल सोरेन और साहेब सोरेन उसके घर पहुंचे. इसे भी पढ़ें- दिल्ली:">https://lagatar.in/delhi-shinde-fadnavis-meet-pm-modi-promise-to-take-maharashtra-to-new-heights/">दिल्ली:

PM मोदी से मिले शिंदे-फड़णवीस, महाराष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का वादा
उन्होंने उसकी मां पर कुदाल से प्रहार कर दिया. इससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव गांव पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी अनुज यादव ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. एहतियात के तौर पर महिला के साथ-साथ बुधराम के शव का भी पोस्टमार्टम कराया है. ताकि मौत की वजह सामने आ सके. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना बुलाया गया है. पुलिस अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सबकुछ साफ हो जायेगा. इसे भी पढ़ें- रविवार">https://lagatar.in/nda-mps-meeting-in-delhi-on-sunday-pm-modi-will-also-attend-dinner-after-brainstorming-on-presidential-election/">रविवार

को NDA सांसदों की बैठक दिल्ली में, पीएम मोदी भी शामिल होंगे, राष्ट्रपति चुनाव पर मंथन के बाद डिनर भी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp