Dumka : दुमका (Dumka)-">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/2-killed-in-road-accident-in-jharkhands-dumka-129710828.html">(Dumka)-
जामा थाना के महारो स्थित आलू गोदाम के छत से गिरकर श्रीप्रसाद राय नामक मजदूर की मौत 6 मई को हो गई. मृतक इस गोदाम में दो दशकों से ज्यादा समय से काम कर रहा था. वह जामा थाना के भोड़ाबादर गांव का रहने वाला था. घटना">https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-news-two-children-die-due-to-drowning-in-a-dam-in-dumka-ann-2084984">घटना
के बाद उसे सहकर्मी गंभीर हालत में 6 मई की देर रात फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीजेएमसीएच) लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सहकर्मियों ने मजदूर के परिजनों को घटना की सूचना दी. 7 मई की सुबह परिजन पीजेएमसीएच पहुंचे. गोदाम मालिक का नाम अमित जोशी है. परिजनों ने मुआवजे की मांग सरकार से की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304252&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौत [wpse_comments_template]
दुमका : आलू गोदाम के छत से गिरकर मजदूर की मौत

Leave a Comment