Dumka: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बोडिया गांव के बाहर बहियार में रविवार को मवेशी चरा रही एक नबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करनेवाले दो में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे बंधक बना लिया. इस घटना को लेकर लीलातरी आदिवासी टोला और बोडिया क्षत्रिय टोला के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. हालांकि बाद में सुलह-समझौता हो गया. ग्रामीणों द्वारा कानून हाथ में लेने की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस ने यहां कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस का कहना है कि किसी ने थाने में शिकायत ही नहीं की तो कार्रवाई कैसे हो.
छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई
जानकारी के मुताबिक प्रखण्ड के लीलातरी आदिवासी टोला के दो लड़कों ने मवेशी चरा रही बौड़िया क्षत्रिय टोला की एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की. पकड़े गये युवक की स्थानीय लोगों ने पहले तो जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण आरोपी युवक नरेश मुर्मू को लेकर क्षत्रिय टोला आये और उसे रस्सी से एक पेड में बांधकर बंधक बना लिया. यहां उसकी दोबारा जमकर पिटाई की गयी. बाद में दोनों गांव के लोग बैठे और पंचायत कर मामले को रफा दफा कर दिया. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि मवेशी चराने को लेकर बौंड़िया गांव में कुछ विवाद हुआ था.