Search

दुमका : टोटो के धक्के से युवक घायल, हाथ में फ्रैक्चर

Dumka : दुमका शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकला युवक संदीप कुमार गुप्ता टोटो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके एक हाथ में फ्रैक्चर है. उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. घायल संदीप कुमार कड़हलबिल का रहने वाला है. बताया गया कि वह अपने एक साथी के साथ सुबह में टहलने के लिए निकला था. तभी अनियंत्रित टोटो ने उसे चपेट में ले लिया. घटना के बाद भाग रहे टोटो चालक को संदीप के साथी ने पकड़ लिया. इसके बाद घायल संदीप को उसी टोटो से शहर के कुम्हारपाड़ा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. टोटो चालक ने इलाज का खर्च वहन करने की बात कही. सूचना पाकर संदीप के परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज कराने में जुट गए. तभी मौका पाकर टोटो चालक चुपके से भाग निकला. घायल संदीप की पत्नी ने नगर थाने में आवेदन देकर टोटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें : CBSE">https://lagatar.in/cbse-result-92-16-students-of-jharkhand-passed-in-10th-88-16-in-12th-girls-outdo-boys/">CBSE

RESULT : 10वीं में झारखंड के 92.16%, 12वीं में 88.16% छात्र पास
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp