Search

दुमकाः वाहन के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत

Dumka : दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. यह घटना मुड़ाबहाल गांव के पास की है. मृतक की पहचान ननकू कुरुवा निवासी सीनू देहरी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, युवक स्कूटी से सेल्फी ब्रिज की ओर गया था. लौटने के दौरान किसी वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए दुमका के फुला-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लेकर शव का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया.
Follow us on WhatsApp