Search

दुमका के अंचलाधिकारी कोरोना को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक

मास्क पहनने की अपील

Dumka: कोरोना संक्रमण को लेकर इन दिनों राज्य में लॉकडाउन लगा है. सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सब दुकानें बंद हैं. इसे लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. इसमें दुमका के अंचलाधिकारी यामुन रविदास कोरोना योद्धा के रूप में मोर्चे पर डटे हैं.

युवाओं को समझाते हैं

वे फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हैं.  दुकानों को बंद कराना हो, सब्जी बाजार को गांधी मैदान में शिफ्ट करना हो, बैंकों में लाइन लगवाना हो या चौक चौराहा पर युवाओं को समझाना हो हर जगह नजर आते हैं.

इन जैसे पदाधिकारियों के प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ी है. पहले के मुकाबले लोगों में मास्क को लेकर गंभीरता बढ़ी है. सड़कों पर अधिकतर लोग मास्क पहनते नजर आते हैं. वैसे राज्य की बीते चौबीस घंटे की कोरोना रिपोर्ट देखें तो संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब है. इसमें दुमका जिले में संक्रमितों की संख्या 46 है और एक की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp