Ranchi : 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में एनडीए की बैठक हुई. जिसमें आजसू की यशोदा देवी को एनडीए का प्रत्याशी चुना गया. इसकी औपचारिक घोषणा आजसू कार्यालय में पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य डोमन सिंह मुंडा ने की. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 17 अगस्त को उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी.
2019 में भी यशोदा देवी ने डुमरी से लड़ा था चुनाव
बता दें कि यशोदा देवी ने 2019 में डुमरी से आजसू के टिकट पर जगरनाथ महतो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस विधानसभा चुनाव में यशोदा देवी को 36,840 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार साहू ने 36,013 वोट हासिल किया था. .
राजनीति में सक्रिय हैं यशोदा देवी
यशोदा देवी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उनके पति दामोदर महतो आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और डुमरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी थे. 2018 में उनका निधन हो गया था. झामुमो की महिला उम्मीदवार बेबी देवी को टक्कर देने के लिए एनडीए ने उनके सामने महिला उम्मीदवार को खड़ा किया है.
इसे भी पढ़ें – रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, प्रियंका बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी,भाजपा सरकार ने भारत को बर्बाद कर दिया
Leave a Reply