- झारखंडी खतियानी मोर्चा ने एआइएमआइएम के साथ किया चुनावी गठबंधन
- आजसू और जेएमएम का काला चेहरा सबके सामने उजागर करेंगे : सूर्य सिंह बेसरा
Ranchi : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंडी खतियानी मोर्चा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के साथ चुनावी गठबंधन किया है. मंगलवार को सूर्य सिंह बेसरा के साथ एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष साकिर अली ने संयुक्त रूप से रांची के पुराने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. कहा कि झारखंड में तीसरे विकल्प के लिए एआइएमआइएम के साथ गठबंधन किया गया है. सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू पार्टी के सुदेश महतो पर जेकेएम के प्रत्याशी बैजनाथ महतो को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात कही है. मालूम हो कि आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष बैजनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर झारखंडी खतियानी मोर्चा की ओर से नामांकन दाखिल किया था. बाद में आजसू के मनाने पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बेसरा ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में आजसू पार्टी और जेएमएम का काला चेहरा सबके सामने उजागर करेंगे. दोनों प्रत्याशी को जनता की सहयोग से धूल चटाएंगे और 2024 चुनाव के लिए नया विकल्प तैयार करेंगे.
एआइएमआइएम ने डुमरी से अब्दुल मोबिन रिजवी को उतारा है
वहीं इमाम सफी ने कहा कि बहुत जल्द झारखंडी खतियान मोर्चा में अन्य घटक दलों को शामिल किया जाएगा. बता दें कि एआइएमआइएम ने डुमरी से अब्दुल मोबिन रिजवी को अपनी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. इस मौके पर मंसूर आलम, राजकुमार मिंज, रवि पीटर, रकीब आलम, सुधीर मुंडु, ललित महतो आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – रांचीः सोनाहातू के सतीघाट पर वन महोत्सव, सुदेश महतो ने किया उद्घाटन
Leave a Reply