Search

डुमरी : 25 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

22 दिनों से अंधेरे में थे ग्रामीण, आवेदन देने के बाद भी सोया था विभाग
Dumri (Giridih) : अमरा के कपसाथान टोला में लगे 25 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन 31 जुलाई को अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो एवं पंसस शंभुनाथ महतो ने संयुक्त रूप से किया. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि 22 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब था. ग्रामीणों द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डुमरी के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को लिखित आवेदन देने के बाद भी लापरवाही एवं उदासीनता के कारण ट्रांसफार्मर नहीं लगा. उन्होंने अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से बात कर ट्रांसफार्मर लगवाया. मौके पर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन महतो के साथ हेमलाल महतो, संजय महतो, टिंकु तुरी, टोकन तुरी, तन्नु साव, कारु साव, चुरामन सिंह, डीलचंद साव, राजन साव, राजू बिरहोर आदि ग्रामीण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bpro-reviewed-voter-revision-work/">गिरिडीह

: बीपीआरओ ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp