राशन कार्ड और आधार कार्ड लाकर कोई भी बनवा सकता है कार्ड
Dumri (Giridih) : आयुष्मान पखवाड़ा के तहत रेफरल अस्पताल में 26 जुलाई को आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरूआत की गयी. जिसका उद्घाटन अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो ने किया. उन्होंने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत वैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जिनका अब तक कार्ड नहीं बन पाया है. कहा कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड और राशन कार्ड लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है. इसके अन्तर्गत पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं. इस अवसर पर डॉ आशीष कुमार, पंकज कुमार वर्मा, रामलाल साहू, माणिकचंद महतो, सूरज कुमार, नागेश्वर कुमार, अर्जून मोदी, वीणा देवी, पूर्णिमा देवी, मीना देवी, रेणुका देवी, ममता सिंह, दीपा देवी, मंजूलता सिन्हा, राम दुलारी देवी, पद्मावती देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, कंचन देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी, नरेंद्र कुमार, बजरंगी रविदास, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, ममता कुमारी, अनिता कुमारी, मालो कुमारी, प्रमिला कुमारी आदि उपस्थित थी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर माले विधायक डीसी से मिले