Search

चाईबासा में दुर्गा पंडाल के खुले पट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Chaibasa : चाईबासा में सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल के पट खुल गये. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महाषष्ठी की संध्या आदि दुर्गाेत्सव आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति चाईबासा द्वारा आयोजित पूजा उत्सव का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. माता रानी से वैश्विक महामारी से भक्तों को निजात दिलाने की कामना की गई. जिसके साथ ही बेल्लवरण का पूजन कार्य के साथ मां का बोधन, आमंत्रण एव अधिवास पूजन किया गया. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पंडाल में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि किसी तरह का अनहोनी ना हो. बताया गया कि बच्चों को प्रवेश से वंचित रखा गया है. सदस्यों ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन को सख्ती से पालन करना हम सबों की जिम्मेदारी है. जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नहीं हुआ तो तीसरी लहर आने में समय नहीं लगेगा. मौके पर समिति के सचिव तपन कुमार मित्रा, संयुक्त सचिव त्रिशानु राय, प्रभाष सरकार, शुभ्रांग्शु राय, रोहित रुंगटा, देवनाथ सरकार,  दीपांकर घोष, कार्तिक सरकार, भरत रुंगटा, सोनू शर्मा, निरुपम मित्रा, सुशील चौमाल आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp