Ranchi : आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए आज रांची जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय के सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने की.
बैठक में विभिन्न पूजा समितियों, प्रशासनिक अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने मिलकर साफ-सफाई, जलापूर्ति, निर्बाध बिजली, महिला आरक्षियों की तैनाती, पूजा पंडालों में बैरिकेडिंग, विसर्जन वाहनों की उपलब्धता और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
प्रशासन की तैयारियां
- प्रमुख पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होगी.
- शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा और पार्किंग जोन बनाए जाएंगे.
- महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम होंगे.
- सोशल मीडिया पर फेक न्यूज रोकने के लिए निगरानी टीम बनाई जाएगी.
पूजा समितियों को दिए गए निर्देश
उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने पूजा समितियों को कई निर्देश दिए. इनमें बिजली की वायरिंग और फायर सेफ्टी की जांच, वॉलिंटियर्स की पहचान, विसर्जन के दौरान पुलिस बल की उपस्थिति और डीजे/लाउडस्पीकर के नियमों का पालन शामिल है. साथ ही, अफवाहों और विवादों से बचने की अपील की गई.
समुदाय की भागीदारी
बैठक में विभिन्न समुदायों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. सभी ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया. समिति के सदस्यों ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक त्यौहार नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है.
प्रशासन का संदेश
उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी समस्या या आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें.
Leave a Comment