Ranchi: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री हरी सभा व दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान पर मेन रेाड स्थित दुर्गा बाड़ी में काली पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. गुरुवार को नित्य पूजा के बाद रात्रि 11.20 बजे से मां काली की पूजा प्रारंभ होकर देर रात लगभग 3.43 बजे तक समाप्त हुआ, जिसके अंतर्गत देर रात पूजा के बाद मां के लिए बलि संप्रदान किया गया, तत्पश्चात मां काली को भोग निवेदन किया गया. जिसमें खिचड़ी, 11 तरह की भुजिया, सब्जी, चटनी, तथा खीर, मिठाई एवं फल ,फूल अर्पित किया गया उसके बाद करीब एक घंटा महाआरती हुई इसके उपरांत पुष्पांजलि होने के बाद हवन हुआ, जो प्रातः 3.43 तक चला जिसके उपरांत पूजा की समाप्ति हुई.
उसके बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग, सब्जी, चटनी एवं खीर का वितरण हुआ जो प्रातः 7 बजे तक चला. दुर्गा बाड़ी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि श्री दुर्गा बाड़ी में काली पूजा विगत वर्ष 1928 से निरंतर होता आ रहा है, उपरोक्त सभी तरह के अनुष्ठान को पश्चिम बंगाल से आए पुरोहित श्री काशीनाथ भट्टाचार्या एवं उनके सहयोगी के साथ साथ आयोजक गण भी पूजा में सहयोग किए जिसमें विशेषकर गोपाल भट्टाचार्या, सेतांक सेन, श्यामल रॉय, प्रदीप रॉय, संदीप चौधरी, जयंत कर, देवनाथ गांगुली, रवींद्र बनर्जी,मृणाल घोष, संजय राय, अमित राय, नारायण प्रमाणिक,श्रीमंत प्रमाणिक, तरूण सुत्रधर के साथ साथ अनेक लोगों का भी काफी सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply