Ranchi : दुर्गा पूजा के मौके पर रांची जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन ने रविवार को रातभर बाइक से शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों और चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. इनमें बकरी बाजार, अल्बर्ट एक्का चौक, OCC क्लब, बांग्ला स्कूल, हरमू चौक, बूटी मोड़, राजस्थान मित्र मंडल, सत्य अमर लोक, हरमू और चर्च रोड शामिल हैं.

तैनात पुलिस बलों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
इस दौरान डीसी और एसएसपी ने पुलिस जवानों को कई जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने लगातार निगरानी करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. निरीक्षण के दौरान ADG विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, सदर SDO उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, डीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.
श्रद्धालुओं को सुरक्षा व शांतिपूर्ण माहौल देना लक्ष्य
मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा का आनंद लें, हमारा यही लक्ष्य है. एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं.
सुरक्षा और सुविधा पर खास जोर
- सभी पंडालों और आस-पास के इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात.
- सीसीटीवी कैमरे, पुलिस पिकेट्स और गश्ती दल की सक्रियता.
- ट्रैफिक जाम से बचने के लिए खास ट्रैफिक प्लान.
- पेयजल, लाइट्स और साफ-सफाई की व्यवस्था.
- आग लगने और मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों से निपटने की तैयारी.
जिला प्रशासन की अपील
- - पंडालों में शांति बनाए रखें.
- - यातायात नियमों का पालन करें.
- - किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या नजदीकी थाने से संपर्क करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment